चूरू.जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 500 पार हो गई है. यहां रविवार देर शाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज से आई जांच रिपोर्ट में 20 और नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 522 हो गई.
चूरू में 20 नए कोरोना मरीज मिले सीएमएचओ डॉ. भंवरलाल सर्वा ने बताया कि चाडवास का एक, बिदासर के तीन, राजपुरा का एक, रतनगढ़ के वार्ड संख्या 34 के दो, वार्ड संख्या 22 का एक, वार्ड संख्या 13 व 14 का एक-एक, भोजासर के 2 और लढासर के एक व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसी तरह राजगढ़ के वार्ड संख्या 28 के 2, सरदारशहर के 4 और चूरु के सिरसला गांव का एक व्यक्ति जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
पढ़ें-झुंझुनू: एडीएम के साथ 9 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव
522 जिले संक्रमित129 एक्टिव,14 की रिपोर्ट आई नेगेटिव
वहीं रविवार को 14 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बीसीएमओ डॉ. एहसान गौरी ने बताया कि बिसाऊ का एक, राजगढ़ के वार्ड संख्या 18 के 3 व्यक्ति, सांखू का एक, रतनगढ़ के वार्ड संख्या 23 व 16 का एक-एक और भोजासर का एक, सुजानगढ़ के वार्ड संख्या 24 और बिदासर का एक-एक, सरदारशहर के वार्ड संख्या 55 व 10 का एक-एक और एक अन्य व्यक्ति जांच रिपोर्ट में कोरोना नेगेटिव पाए गए हैं.
वंदे भारत मिशन के तहत आए 32 लोगों की रिपोर्ट आई नेगिटिव
रविवार को क्वॉरेंटाइन किए गए 32 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर इन्हें चिकित्सा विभाग ने रिलीज किया है. ये सभी लोग वंदे भारत मिशन के तहत बाहरी देशों से यहां आए थे, जिन्हें यहां आने पर क्वॉरेंटाइन किया गया था. बीसीएमओ डॉ. एहसान गौरी की इन सभी को रिलीज करने से पहले कोरोना एडवाइजरी की पालना करने के बारे में जानकारी दी और 14 दिन तक होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए. बीसीएमओ ने बताया कि इन्हें 17 जुलाई को यहां क्वॉरेंटाइन किया गया था. आज जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर इन्हें रिलीज कर दिया गया.