राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः मोटरसाइकिल और पिकअप की टक्कर में 2 युवकों की मौत - road accident in churu

चूरू जिले में झाड़सर के पास पिकअप और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई. हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई. हादसे के बाद दोनों युवकों को तारा नगर सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मोटरसाइकिल और पिकअप में टक्कर,  youths killed in accident in churu
मोटरसाइकिल और पिकअप की टक्कर में 2 की मौत

By

Published : Jan 17, 2020, 3:36 AM IST


तारा नगर (चूरू). जिले के झाड़सर के पास एक पिकअप और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. युवक साहवा से हरिपुरा आ रहे थे, उसी वक्त झाड़सर के पास ये हादसा हुआ. घटना के बाद दोनों युवकों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया.

मोटरसाइकिल और पिकअप की टक्कर में 2 की मौत

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मांगीलाल और उसका साथी राजेंद्र देर शाम मोटरसाइकिल पर सवार होकर साहवा से अपने गांव हरिपुरा आ रहे थे. झाड़सर और डाबड़ी के बीच उनकी मोटरसाइकिल पिकअप से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल चालक मांगीलाल के दोनों पैर टूट गए, सिर और पेट पर भी गंभीर चोटें आई.

ये पढ़ेंः पंचायत चुनाव 2020 के पहले चरण का मतदान कल, 2726 ग्राम पंचायतों में डाले जाएंगे वोट

दुर्घटना की सूचना पर 108 की सहायता से दोनों युवकों को तारा नगर सरकारी अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. युवकों की दुर्घटना का समाचार मिलने पर परिजनों सहित लोग अस्पताल में जमा हो गए. पुलिस ने दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

डॉक्टर देवीलाल जोशी ने बताया कि देर शाम दुर्घटना में घायल दो युवकों को 108 की सहायता से लाया गया. जांच में पता चला कि दोनों युवकों की मौत हो चुकी है. जिसमें एक युवक के किसी तरह की बाहरी चोट नहीं थी और दूसरे युवक की दोनों पैर टूट चुके थे, और सिर पर भी गंभीर चोट थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details