राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: NH-52 पर पुलिस की कारवाई, अवैध शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

चूरू में दूधवाखारा थाना पुलिस ने एनएच-52 पर अवैध शराब के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. जोधपुर के रहने वाले आरोपी मिनी बस के जरिए शातिर तरीके अवैध शराब की तस्करी से कर रहे थे. जब्त अवैध शराब का बाजार मूल्य करीब 4 लाख रुपये बताया जा रहा है.

चूरू न्यूज़, smugglers arrested
चूरू में वैध शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jun 25, 2020, 4:00 AM IST

चूरू.जिले में दूधवाखारा थाना पुलिस ने एनएच-52 पर अवैध शराब के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपी मिनी बस के जरिए शातिर तरीके अवैध शराब की तस्करी से कर रहे थे. .पुलिस ने बस की केबिन में रखी करीब 4 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की है. वहीं, दोनों आरोपी जोधपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

पढ़ें:राजस्थान में दवा बिकी तो जेल में होंगे बाबा रामदेव: रघु शर्मा

ये कार्रवाई दुधवाखारा थाना अधिकारी रामविलास विश्नोई के नेतृत्व में की गई है. इस दौरान एनएच-52 पर राजगढ़ की ओर से आ रही मिनी बस को रोककर जब पुलिस ने तलाशी ली तो बस की छत के नीचे के केबिन में छुपाकर ले जाई जा रही हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब की 420 बोतलें मिली. जब्त अवैध शराब का बाजार मूल्य करीब 4 लाख रुपये बताया जा रहा है.

पढ़ें:भरतपुर में मानसून की दस्तक, जमकर बरसे बादल, मौसम हुआ सुहावना

पुलिस ने कारवाई के दौरान जोधपुर के ओसियां के रहने वाले प्रताप जाट और जोधपुर के बालेसर के रहने वाले आदूराम जाट को गिरफ्तार किया है. दुधवाखारा थाना पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी अवैध शराब हरियाणा के हिसार से जोधपुर ले जा रहे थे.

दूधवाखारा थाना अधिकारी रामविलास विश्नोई ने बताया कि तस्करों के खिलाफ पुलिस का ये अभियान आगे भी जारी रहेगा. इससे पहले भी पुलिस ने एनएच-52 हाइवे पर अवैध शराब के खिलाफ कारवाई की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details