SHO के रीडर सहित 2 पुलिसकर्मी गिरफ्तार...60 हजार मांगी थी रिश्वत - NDPS
अतिरिक्त अधीक्षक आनंद स्वामी के नेतृत्व में एसीबी टीम ने शनिवार को तारानगर थाने में कार्यवाही करते हुए एसएचओ के रीडर सहित दो पुलिसकर्मियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी पुलिसकर्मियों ने NDPS मामले में चालान पेश करने की एवज में 60 हजार रूपये रिश्वत की मांग की थी.जिन्हे शनिवार को 25 हजार रूपये की रिश्वत लेते दबोच लिया गया.
चूरू.एसीबी ने पूरे मामले में तारानगर थानाधिकारी सुभाष ढील की गतिविधियों को भी संदिग्ध माना है. अति. पुलिस अधिक्षक आनंद स्वामी ने बताया कि तारानगर पुलिस थाना में अक्तूबर माह में दर्ज एनडीपीएस मामले में मुकेश कुमार जाट निवासी मलसीसर जिला झूंझूनू, जो जेल में बन्द है. 29 अप्रैल को जेल में बन्द मुकेश कुमार के चाचा के लड़के की शादी है. इस मामले में उसकी जमानत के लिये हाईकोर्ट में गुहार लगाई गई तो हाईकोर्ट ने पुलिस के चालान की बात कही. जिसके बाद मुकेश के मामा परिवादी प्रह्लाद जाट ने तारानगर पुलिस से चालान की बात कही, लेकिन तारानगर पुलिस काफी दिनों से चालान पेश नहीं कर रही थी.