चूरू: ठंड बढ़ने के साथ ही कोहरे चूरू में कोहरे की चादर भी बिछी दिखने लगी है. शुक्रवार को कोहरे का कहर मजदूरी करने जा रहे दो युवकों पर टूटा. दोनों को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी और आरोपी मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने नाकाबंदी कर तलाश शुरू कर दी है.
रतननगर रोड पर शुक्रवार को ढाणी लाल सिंह पुरा के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोहरे की वजह से यह भीषण सड़क हादसा हुआ.रतननगर थाना पुलिस ने बताया कि बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे को उपचार के लिए जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड पहुंचाया गया. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.