राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद जिले में कोरोना के 2 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 389 पर - संस्थागत आइसोलेशन वार्ड

राजसमंद में लगातार कोरोना का कहर जारी है, वहीं मंगलवार को आई रिपोर्ट में दो नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं. इन मरीजों को संस्थागत आइसोलेशन में भर्ती किया गया है.

Rajsamand news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, राजसमंद न्यूज
राजसमंद जिले में कोरोना के 2 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 389

By

Published : Jul 14, 2020, 10:25 PM IST

राजसमंद. जिले में लगातार कोरोना वायरस महामारी के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार को आई रिपोर्ट में दो नए कोरोना से संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जिन्हें संस्थागत आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.

वहीं पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. बता दें कि कोरोना मरीजों की जानकारी सीएमएचओ डॉ. जे.पी. बुनकर ने दी है. उन्होंने बताया कि जिले में 22 लोग पूरी तरह कोरोना से मुक्त हो गए हैं और उन्हें संस्थागत आइसोलेशन से छुट्टी दे दी गई है.

जिले में अब तक 13 हजार 767 कोरोना के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिसमें से 389 पॉजिटिव और 12 हजार 824 नेगेटिव पाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक 554 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकि है.

पढ़ें:डोटासरा ने प्रदेश अध्यक्ष बनने पर सोनिया-राहुल का जताया आभार, कहा- 2023 में बहुमत के साथ बनेगी कांग्रेस की सरकार

जिले के विभिन्न संस्थागत आइसोलेशन सेंटर में कुल 88 व्यक्ति भर्ती किए गए हैं. वहीं अब तक कुल 298 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. अभी वर्तमान में जिले में 78 एक्टिव केस हैं और राजसमंद में लगातार सैंपल लेने का काम किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:विश्वेंद्र सिंह दिनभर करते रहे TWITTER पर बयान जारी, कहा- आज तो 20-20 था, कल से टेस्ट मैच चालू है

चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना महामारी को देखते हुए अस्पताल में बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सैनिटाइजर और मास्क पहनने की हिदायत दी गई है. वहीं लोगों से अपील की जा रही है कि कोरोना से बचाव के लिए सरकार की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details