रतनगढ़ (चूरू).क्षेत्र के एनएच 11 पर रविवार को एक सड़क हादसा हुआ. जहां एक पिकअप पलटने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं करीब 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार रतनगढ़ की भर्तियां ढाणी से पिकअप में सवार होकर एक ही परिवार के कुछ लोग गांव हरदेसर मायरा भरने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में पिकअप का टायर फट गया और पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. पिकअप में करीब 15 लोग सवार थे. जिनमें से एक दर्जन लोग घायल हो गए और 2 की मौके पर ही मौत हो गई.