राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू : पिकअप का टायर फटने से 2 की मौत, 12 से अधिक घायल - Latest Hindi news of Churu Ratangarh

चूरू के रतनगढ़ में एक दर्दनाक हादसा हुआ. जहां पिकअप का टायर फटने से 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं 12 से अधिक लोग घायल हो गए. जिनका इलाज जारी है.

पिकअप का टायर फटने से मौत, Pickup tire burst
पिकअप का टायर फटने से मौत

By

Published : Jul 18, 2021, 1:00 PM IST

रतनगढ़ (चूरू).क्षेत्र के एनएच 11 पर रविवार को एक सड़क हादसा हुआ. जहां एक पिकअप पलटने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं करीब 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

जानकारी के अनुसार रतनगढ़ की भर्तियां ढाणी से पिकअप में सवार होकर एक ही परिवार के कुछ लोग गांव हरदेसर मायरा भरने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में पिकअप का टायर फट गया और पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. पिकअप में करीब 15 लोग सवार थे. जिनमें से एक दर्जन लोग घायल हो गए और 2 की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें-CM गहलोत का बड़ा फैसला : बिजली बिल पर किसानों को हर महीने 1 हजार रुपये का अनुदान देगी सरकार

सभी घायलों को रतनगढ़ के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने उनका उपचार शुरू कर 10 जनों को गंभीर मानते हुए रेफर कर दिया है. वहीं घटना की सूचना पर रतनगढ़ पुलिस भी चिकित्सालय पहुंची. पुलिस ने मृतकों के शव को चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है. वहीं अन्य घायलों का उपचार चिकित्सालय में जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details