चूरू.शहर के कोतवाली थाना पुलिस ने साल 2018 में दर्ज हुए धोखाधड़ी के एक मामले में कारवाई करते हुए दो जनों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों पर फर्जी वसीयत बना मकान बेचने का आरोप है. पुलिस ने इसी मामले में आमीन उर्फ पापा और रफीक सिकरिया को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार दो साल पहले शहर के वार्ड संख्या 9 निवासी एक युवक ने कोतवली थाने में एक मामला दर्ज कराया था. जिसमें उसने बताया था कि चूरू में उसका पुश्तैनी मकान है, वह अपने फतेहपुर निवासी नाना के पास रह रहा था. चूरू में उसके पुश्तैनी मकान को ताला लगा बंद किया हुआ था. इसी दरमियान उसका ताऊ शौकत कुछ लोगों के साथ उसके मामा के घर पहुंचा और मकान बेचने के लिए कहा. लेकिन पीड़ित ने बेचने से इंकार कर दिया.