राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: फर्जी वसीयत बनाकर मकान बेचने के मामले में 2 गिरफ्तार - Rajasthan News

चूरू के कोतवाली थाना पुलिस ने फर्जी वसीयत बनाकर मकान बेचने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पीड़ित ने साल 2018 में कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया था. गिरफ्तार आरोपियों ने गलत साक्ष्य पेश कर फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे. जिसके बाद उन्होंने मकान को बेच दिया था.

फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपी गिरफ्तार, Fraudulent accused arrested, चूरू न्यूज
फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 5, 2020, 10:59 PM IST

चूरू.शहर के कोतवाली थाना पुलिस ने साल 2018 में दर्ज हुए धोखाधड़ी के एक मामले में कारवाई करते हुए दो जनों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों पर फर्जी वसीयत बना मकान बेचने का आरोप है. पुलिस ने इसी मामले में आमीन उर्फ पापा और रफीक सिकरिया को गिरफ्तार किया है.

फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार दो साल पहले शहर के वार्ड संख्या 9 निवासी एक युवक ने कोतवली थाने में एक मामला दर्ज कराया था. जिसमें उसने बताया था कि चूरू में उसका पुश्तैनी मकान है, वह अपने फतेहपुर निवासी नाना के पास रह रहा था. चूरू में उसके पुश्तैनी मकान को ताला लगा बंद किया हुआ था. इसी दरमियान उसका ताऊ शौकत कुछ लोगों के साथ उसके मामा के घर पहुंचा और मकान बेचने के लिए कहा. लेकिन पीड़ित ने बेचने से इंकार कर दिया.

ये पढ़ें:कांग्रेस पार्टी सभी 6 नगर निगमों में बोर्ड बनाने की कोशिश करेगी: गोविंद सिंह डोटासरा

जिसके बाद आरोपियो ने बंद मकान के ताले तोड़ उसमें रखा सामान निकाल लिया. पीड़ित जब चूरू स्थित अपने आवास पहुंचा तो आरोपी मारपीट पर उतारू हो गए. साथ ही कूटरचित दस्तावेज तैयार कर लिए और फर्जी कुर्सीनामा तैयार कर मकान का बेचान कर दिया. साल 2018 में कोतवाली थाने में दर्ज हुए इस मामले में पुलिस ने अनुसंधान करते हुए अब दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details