चूरू. जिले की महिला थाना पुलिस ने 17 वर्षीय नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में दो आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियो को न्यालय में पेश किया और जिला अस्पताल में आरोपियों का मेडिकल करवाया. महिला थानाधिकारी संजय पूनिया ने बताया कि नाबालिग लड़की के परिजनों ने 5 नवंबर को चूरू के सदर थाना में बालिका की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था और बताया था कि जब वह खेत से वापस घर आए तो बालिका घर पर नहीं थी.
30 नवंबर से लापता हुई बालिका की सदर थाना पुलिस ने टीम बनाकर तलाश की और बालिका को जयपुर से दस्तयाब करने में सफलता हासिल की. मामले की जांच महिला थानाधिकारी को सौंप दी गई है. जिसके बाद पुलिस ने लड़की के बयानों के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जिला अस्पताल में उसका मेडिकल करवाया और आरोपियो की तलाश शुरू की.