चूरू.सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भड़काऊ पोस्ट और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ इन दिनों पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार कर रखा है. साइबर सेल की ओर से सोशल मीडिया के विभन्न प्लेटफॉर्म पर निगरानी रखी जा रही है और ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जो सोशल मीडिया पर जहर उगलने का काम कर रहे हैं. इस दौरान कोतवाली थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले आरोपी कमल कुमार सोनी वार्ड संख्या 45 मोचीवाड़ा निवासी और गोविंद खेमका वार्ड नंबर 2 को गिरफ्तार किया है.
चूरू पुलिस की की ओर से ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डालने का काम किया जा रहा है. जहां एक और पूरा विश्व कोविड-19 की दहशत में जी रहा है और लॉकडाउन में लोग अपने घरों में कैद है, तो कई असामाजिक तत्व ऐसे भी हैं, जो सोशल मीडिया पर टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का कार्य कर रहे हैं. कई लोग ऐसे भी है, जो कोविड-19 को इंगित करते हुए सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने का काम कर रहे हैं. ऐसे लोगों को साइबर सेल की टीम चिन्हित कर रही है और पुलिस गिरफ्तार कर रही है.