राजस्थान

rajasthan

चूरूः सरकारी विद्यालय की 19 छात्राओं ने शिक्षक पर लगाया अश्लील हरकत का आरोप

By

Published : Dec 17, 2019, 5:10 PM IST

Updated : Dec 17, 2019, 6:57 PM IST

चूरू के रतननगर थाना क्षेत्र के सरकारी विद्यालय की 19 छात्राओं ने अपने विद्यालय के शिक्षक पर अश्लील हरकत करने के आरोप लगाए हैं. जिसके बाद नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को स्कूल के मुख्य गेट पर ताला लगाकर प्रदर्शन किया. इस मामले में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का कहना है कि स्कूल में पुरुष अध्यापकों का ट्रांसफर कर महिला शिक्षकों की भर्ती की जाए.

शिक्षक ने किया अश्लील हरकत,  Teacher did obscene act,  चूरू की खबर,  churu news
निजी विद्यालय में 19 छात्राओं ने शिक्षक पर लगाया अश्लील हरकतों का आरोप

चूरू. जिले के रतननगर थाना क्षेत्र के एक सरकारी विद्यालय की 19 छात्राओं ने स्कूल के ही एक शिक्षक पर अश्लील हरकतें करने के गंभीर आरोप लगाए है. स्कूल की छात्राओं ने अभिभावकों को बताया कि पिछले कई दिनों से स्कूल के एक अध्यापक उनके साथ अश्लील हरकतें कर रहे है.

एक सरकारी विद्यालय में 19 छात्राओं ने शिक्षक पर लगाया अश्लील हरकतों का आरोप

इससे नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को स्कूल के मुख्य गेट पर ताला लगाकर प्रदर्शन किया. मामले की सूचना मिलने पर चूरू डीएसपी सुखविंदर पाल सिंह मय जाब्ते के साथ स्कूल पहुंचे, वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी स्कूल पहुंचे.

पढ़ेंः राजस्थान : मासूम से दुष्कर्म के मामले में POCSO कोर्ट सुनाएगी सिर्फ छह दिन में फैसला

राजेंद्र राठौड़ ने मामले की निष्पक्षता के साथ जांच करने और स्कूल में पुरुष अध्यापकों का ट्रांसफर कर महिला शिक्षक लगाने की मांग की है. राठौड़ ने इस मामले में ग्रामीणों, छात्राओं और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से भी जानकारी ली. इस मामले में ग्रामीणों की ओर से अभी पुलिस को शिकायत की गई है, मगर एफआईआर दर्ज नहीं करवाई गई है.
वहीं, शिक्षा विभाग के अधिकारी का कहना है कि उन्हें इस मामले की कोई खास जानकारी नहीं है. वह अभी जानकारी लेने का प्रयास कर रहे है.

पढ़ेंः बीमा क्लेम सहित 15 सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों का धरना जारी, तहसील कार्यालय का किया घेराव

बता दें कि मंगलवार को स्कूल में परीक्षाएं थी जो इस वजह से बाधित हुई है, और इसको लेकर भी मामला दर्ज करवाया जाएगा. बताया जा रहा है कि आरोपी शिक्षक स्कूल भी नहीं आया. वहीं, ग्रामिणों ने का कहना है कि हम मामला दर्ज करवाएंगे. इसके साथ ही ग्रामिण शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे है.

Last Updated : Dec 17, 2019, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details