चूरू. साहवा थाना अंतर्गत एक गांव में 18 साल की एक युवती से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर साहवा थाने में गांव के ही आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, बुधवार को पुलिस ने युवती की राजकीय अस्पताल में मेडिकल जांच करवाई.
बता दें कि 28 जनवरी को पीड़िता के पिता ने थाने में मामला दर्ज करवाया था कि 27 जनवरी की रात को पीड़िता जब अपने घर पर अकेली थी, तब गांव का ही एक युवक उसके कमरे में घुस गया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद पीड़िता के पिता ने आरोपी युवक के खिलाफ साहवा थाने में मामला दर्ज करवाया. वहीं पुलिस ने आईपीसी की गम्भीर धाराओं में युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर, उसकी तलाश शुरू कर दी है.