सरदारशहर (चूरू). सरदारशहर थाने में एक 18 वर्षीय युवती ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. एसआई जसवीर कुमार ने बताया कि मामले में युवती ने बताया कि जब वह 16 साल की थी तो एक लड़का उससे बात करता था उसी ने उसने उसके साथ गलत काम किया. जब वह 6 महीने की प्रेग्नेंट हो गई तब उसने अबॉर्शन करवा दिया.
पढ़ेंःझालावाड़ में कोटा ACB की कार्रवाई, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
युवती ने कहा कि युवक ने अपनी मां और बहन के सामने मुझसे शादी भी कर ली. होली पर गांव वापस आने के बाद युवक और उसकी मां ने युवती के साथ मारपीट भी की.
युवती डर के मारे अपनी दोस्त के घर चली गई. तब युवक की मां ने कहा कि जब बालिग हो जाओगी तो शादी करवा देंगे, लेकिन अब वो लोग कह रहे हैं कि चाहे हम पर केस कर दो हम शादी नहीं करेंगे. पुलिस ने पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।