चूरू.झुंझुनू में आयोजित होने वाले राजस्थान के पहले प्लाज्मा डोनेट शिविर के लिए चूरू के कोरोना योद्धा सोमवार को रवाना हुए. चूरू में कोरोना से जंग जीत चुके 18 लोग बीसीएमओ डॉ. एहसान गोरी के नेतृत्व में अपना प्लाज्मा डोनेट करने जा रहे हैं. इनमें चूरू जिला मुख्यालय से 9, सुजानगढ़ से 4, बिदासर से 3 और रतनगढ़ से 2 शामिल हैं.
पढ़ें:HC में दल बदलने वाले विधायकों ने पेश किया जवाब, कांग्रेस ने पक्षकार बनने की पेश की अर्जी
झुंझुनू के बीडीके अस्पताल में जयपुर के एसएमएस अस्पताल से आई 8 सदस्यीय टीम ने इन लोगों की जांच की. इससे पहले चूरू जिला मुख्यालय के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज से इन प्लाज्मा डोनर्स को सम्मान के साथ रवाना किया गया. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने प्लाज्मा डोनेट करने जा रहे इन सभी लोगों को गुलाब का फूल देकर और माला पहनाकर मेडिकल कॉलेज से रवाना किया.