चूरू.जिले में बढ़ता कोरोना संक्रमण का दायरा अब गम्भीर समस्या बनता जा रहा है. बढ़ते संक्रमित मरीजों की संख्या जिले में और अधिक कोविड केयर सेंटर की और आवश्यकता को दर्शाता रही है. कोरोना संक्रमण को लेकर आने वाले दिन जिला प्रसाशन और चिकित्सा विभाग के लिए भी किसी चुनौती से कम नहीं होंगे. क्योंकि यहां कोरोना पॉजिटिव के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इससे यह साफ हो रहा है कि, जो व्यवस्थाएं वर्तमान में हैं वह नाकाफी है. जिले में कोविड केयर सेंटर की कमी को चूरू सीएमएचओ डॉक्टर भंवरलाल सर्वा ने भी माना है. तभी तो वह ब्लॉक स्तर पर कोविड केयर सेंटर शुरू करने की बात कह रहे हैं.
जिले में वर्तमान में तीन कोविड केयर सेंटर है. जो कि, चूरू, सरदारशहर और राजगढ़ में हैं. जिसमें से जिला मुख्यालय के 100 बेड के कोविड केयर सेंटर में वर्तमान में 97 मरीज भर्ती है. सरदारशहर के 100 बैड के कोविड केयर सेंटर में 58 और राजगढ़ का कोविड केयर सेंटर में 50 बेड है. वहीं जिले में सबसे ज्यादा एक्टिव मामले वर्तमान में सुजानगढ़ तहसील में हैं, लेकिन यहां कोविड केयर सेंटर नहीं है. वहीं रतनगढ़ और तारानगर में भी कोविड केयर सेंटर नहीं है.