राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: जिले में 16 नए कोरोना मरीजों के साथ आंकड़ा पहुंचा 662 - Rajasthan News

चूरू में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बुधवार को 16 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा 662 पहुंच गया है. वहीं इनके इलाज के लिए जिले में केवल 3 कोविड केयर सेंटर हैं.

चूरू में कोरोना पॉजिटिव, Churu News, Corona positive in Churu
कोरोना को लेकर प्रशासन की व्यवस्थआएं नाकाफी

By

Published : Jul 30, 2020, 1:23 AM IST

चूरू.जिले में बढ़ता कोरोना संक्रमण का दायरा अब गम्भीर समस्या बनता जा रहा है. बढ़ते संक्रमित मरीजों की संख्या जिले में और अधिक कोविड केयर सेंटर की और आवश्यकता को दर्शाता रही है. कोरोना संक्रमण को लेकर आने वाले दिन जिला प्रसाशन और चिकित्सा विभाग के लिए भी किसी चुनौती से कम नहीं होंगे. क्योंकि यहां कोरोना पॉजिटिव के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इससे यह साफ हो रहा है कि, जो व्यवस्थाएं वर्तमान में हैं वह नाकाफी है. जिले में कोविड केयर सेंटर की कमी को चूरू सीएमएचओ डॉक्टर भंवरलाल सर्वा ने भी माना है. तभी तो वह ब्लॉक स्तर पर कोविड केयर सेंटर शुरू करने की बात कह रहे हैं.

कोरोना को लेकर प्रशासन की व्यवस्थआएं नाकाफी

जिले में वर्तमान में तीन कोविड केयर सेंटर है. जो कि, चूरू, सरदारशहर और राजगढ़ में हैं. जिसमें से जिला मुख्यालय के 100 बेड के कोविड केयर सेंटर में वर्तमान में 97 मरीज भर्ती है. सरदारशहर के 100 बैड के कोविड केयर सेंटर में 58 और राजगढ़ का कोविड केयर सेंटर में 50 बेड है. वहीं जिले में सबसे ज्यादा एक्टिव मामले वर्तमान में सुजानगढ़ तहसील में हैं, लेकिन यहां कोविड केयर सेंटर नहीं है. वहीं रतनगढ़ और तारानगर में भी कोविड केयर सेंटर नहीं है.

ये पढ़ें:अब एक ही जगह पर युवाओं को मिल सकेगी नौकरी, जानिए कहां और कैसे!

बता दें कि, बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में जिले में 16 नए कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं. इसी के साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 662 पर पहुंच गया. वहीं बुधवार को 800 से अधिक लोगों के जांच रिपोर्ट में 5 पॉजिटिव सुजानगढ़ में, 6 सरदारशहर के हैं.

सीएमएचओ डॉ. भंवरलाल सर्वा ने बताया कि, जिले में अबतक 23 हजार से अधिक लोगों के कोविड-19 की जांच हेतु सैंपल लिए चुके हैं. यहां जिला कलेक्टर ने सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश तो दे दिए गए हैं. जिसके बाद जिले में मंगलवार को यहां 1193 लोगों के सैंपल लिए गए. वहीं बुधवार को चिकित्सा विभाग की टीमों ने शहर के धर्मस्तुप के पास विद्युत बोर्ड में कर्मचारियों के सैंपल लिए और कन्या छात्रावास में भी सैंपल लिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details