चूरू. जिले के भालेरी थानांतर्गत गांव खंडवा में विद्युत विभाग की लापरवाही की कीमत एक 16 महीने के मासूम को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. पुलिस ने मासूम का राजकीय भर्तिया अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
जिले में पिछले 24 घंटों में विद्युत विभाग की लापरवाही की कीमत तीन लोगों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है. दरअसल, यहां 24 घंटे के अंदर 1 महिला, 1 पुरुष सहित एक 16 महीने के मासूम की करंट लगने से मौत हो गयी. मासूम की मौत का मामला जिले के भालेरी थानांतर्गत गांव खंडवा का है. जहां घर की गैलरी में खेल रहा मासूम गैलेरी में लगे बिजली के पोल में आ रहे करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. जानकारी अनुसार 16 महीने के मासूम के करंट लगने का पता परिजनों को तब लगा जब उसके साथ मे खेल रहे अन्य बच्चों ने शोर मचाया.