राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ऑनलाइन सट्टा : चूरू के बुंटिया गांव से गिरोह के 16 सदस्य गिरफ्तार, 15 लाख के मोबाइल जब्त - ऑनलाइन जुआ

चूरू के बुंटिया गांव में ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ बड़ी कारवाई को अंजाम दिया गया. पुलिस ने गिरोह के 16 सदस्यों को गिरफ्तार कर 15 लाख रुपए के मोबाइल जब्त किए हैं.

ऑनलाइन सट्टा, online betting, चूरू
ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ बड़ी कारवाई

By

Published : Jul 19, 2021, 10:34 PM IST

चूरू:पुलिस ने बुंटिया गांव में दो घरों पर छापा मारा और गिरोह के 16 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 15 लाख रुपए के 156 मोबाइल और करीब 96 लाख रुपए का हिसाब-किताब लिखे कागजात जब्त किए है.

एसपी नारायण टोग्स ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बुंटिया गांव में श्रवण कुमार और शीशराम के घर जुआ खेला जा रहा था. सोमवार अलसुबह सीओ सिटी ममता सारस्वत और सीओ हिमांशु शर्मा की अगुवाई में डीएसटी टीम ने दबिश दी. इस पूरी कारवाई में सदर थाना और कोतवाली थाना पुलिस की टीम को दूर रखा गया जबकि गांव बुंटिया सदर थाना क्षेत्र में आता है.

ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ बड़ी कारवाई

पढ़ें:Betting In Cricket: बदला सट्टे का तरीका, अब बुकी बांटते हैं सटोरियों को ID...ऑनलाइन लगते हैं दांव

चूरू एसपी ने बताया कि गिरोह में शामिल ज्यादातर आरोपियों की उम्र 18 से 25 साल के बीच है. आरोपी ऑनलाइन जुआ खिलाने के लिए लोगों को फांसते थे. एप इंस्टाल कराकर जुआ खिलाने से पहले ID एक्टिवेट कराते थे. गेम शुरू होने के बाद गिरोह के तीन-चार सदस्य खुद भी इस गेम से जुड़ जाते थे.

शुरुआत में सामने वाले शख्स को एक-दो गेम जीता कर उसे लालच दिया जाता था. जब लालच लत बन जाती तो उसे कंगाल कर छोड़ते थे. इसी वजह से जिले में दो लोगों को आर्थिक बोझ तले दबने के बाद मौत को गले लगाना पड़ा था. पुलिस ने बुंटिया गांव निवासी श्रवण कुमार, पवन कुमार, विकास, मुरारी, विक्रम, मनोज, धर्मेंद्र जोगी, श्रवण कुमार उर्फ लीलाधर जाट, विकास सरावग, मुकेश मोगा, मनोज कुमार, शीशराम, अमित, लोकेश, दीनदयाल, सुनील नायक को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details