राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: मंडेलिया फाउंडेशन की ओर से जरूरतमंदों को बांटे जाएंगे 15 हजार भोजन सामग्री पैकेट - मंडेलिया फाउंडेशन ने राहत सामग्री दी

चूरू में मंडेलिया फाउंडेशन की ओर से जरूरतमंदों को भोजन सामग्री पैकेट्स बांटे जाएंगे. बता दें कि रविवार को 15 हजार भोजन सामग्री पैकेट को कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी ने रवाना किया. इस दौरान उनके साथ नगर परिषद सभापति पायल सैनी भी मौजूद रहीं.

चूरू न्यूज, राजस्थान न्यूज, भोजन सामग्री पैकेट, कोरोना वायरस
मंडेलिया फाउंडेशन ने बांटे भोजन सामग्री पैकेट

By

Published : Apr 5, 2020, 4:17 PM IST

चूरू. कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान सबसे बड़ी समस्या रोज कमाकर खाने वालों के साथ हो रही है. ऐसे में चूरू जिले में विभिन्न संगठन भोजन सामग्री के पैकेट जरूरतमंदों को वितरित कर रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को चूरू में मंडेलिया फाउंडेशन की ओर से जरूरतमंदों को बांटे जाने वाले 15 हजार राशन सामग्री पैकेट्स को कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी व नगर परिषद सभापति पायल सैनी ने रवाना किया.

मंडेलिया फाउंडेशन ने बांटे भोजन सामग्री पैकेट

इससे पहले मंडेलिया फाउंडेशन की ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोष में आर्थिक मदद भी की गई थी. वहीं चूरू में सैनिटाइजर कार्य भी किया जा रहा है. इस मौके पर मंडेलिया फाउंडेशन और कांग्रेस के कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

पूरे जिले में बांटे जाएंगे भोजन सामग्री के पैकेट्स

मंडेलिया फाउंडेशन की ओर से राशन सामग्री पैकेट्स पूरे जिले में जरूरतमंद लोगों को बांटे जाएंगे. जिले में जरूरतमंद लोगों को भोजन सामग्री पैकेट पहुंचाने की जिम्मेदारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और फाउंडेशन के पदाधिकारियों को दी गई है. बता दें कि चूरू शहर में कांग्रेस के पार्षद भोजन सामग्री पैकेट्स जरूरतमंदों तक पहुंचाने में सहयोग करेंगे. वहीं जिले में इस काम में कांग्रेस जनप्रतिनिधियों की मदद ली जाएगी. भोजन सामग्री पैकेट्स में आटा, चावल, दाल व तेल शामिल है.

यह भी पढ़ें-अंधविश्वास के सामने फेल हुआ लॉकडाउन, नजरअंदाज कर उमड़ी भीड़

मंडेलिया फाउंडेशन की ओर से जिले में 15 हजार भोजन सामग्री के पैकेट वितरण किए जाएंगे। पहले चरण में भोजन सामग्री की गाड़ियों को रवाना किया गया है. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते गरीब तबके के व्यक्तियों को रोजगार नहीं मिल रहा है. ऐसे में उनके लिए भोजन सामग्री पैकेट मददगार साबित होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details