चूरू. जिले में कोरोना संक्रमण रोकने में नाकाम चिकित्सा महकमा अब कोरोना से हो रही मौत के आंकड़े भी छिपाने में लगा हुआ है. जिले में संक्रमण के दिन ब दिन बढ़ते प्रभाव और प्रसार को रोकने के लिए यहां चिकित्सा महकमे के पास ना तो कोई तैयारी और ना ही कोई एक्शन प्लान है. रविवार को यहां संक्रमित मरीजों की रिकार्ड मौत दर्ज की गई.
जिले में रविवार को 15 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई. जिसमें 7 मौत तो चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल में हुई. बावजूद इसके जिले का चिकित्सा महकमा मौत के आंकड़े प्रदर्शित नहीं कर रहा है. जिले में हर रोज कोरोना के नए मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. हर दिन पॉजिटिव केस अपने ही पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. ऐसे में जिले की चिकित्सा व्यवस्था भी चरमराने लगी है. यहां रेमडेसिवर का स्टॉक खत्म हो गया है. लोग सोशल मीडिया के माध्यम से मदद की गुहार लगा रहे हैं तो रविवार को जिले में 350 कोरोना के नए मरीज सामने आए.