राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में शुक्रवार को सामने आए 15 नए कोरोना मरीज, 372 पर पहुंचा आंकड़ा

चूरू में शुक्रवार को 15 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसी के साथ जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 372 पर पहुंच गया है. चूरू में रिकवर होने वालों की संख्या 326 है.

चूरू में कोविड-19, Churu News
चूरू में मिले 15 नए कोरोना मरीज

By

Published : Jul 11, 2020, 2:10 AM IST

चूरू. जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. चूरू में पिछले 24 घंटे में 28 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं, शुक्रवार को 15 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. नए मरीजों में ज्यादातर प्रवासी हैं. इसी के साथ जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 372 पर पहुंच गया है.

पढ़ें:कर्नल राठौड़ की मुख्यमंत्रियों से अपील, कहा- 'टीम इंडिया' में शामिल होकर भारत को 'आत्मनिर्भर बनाएं'

सीएमएचओ डॉक्टर भंवरलाल सर्वा ने बताया कि शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज से आई जांच रिपोर्ट में 15 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. शहर के वार्ड-7 का एक व्यक्ति, तारानगर का एक व्यक्ति, रतनगढ़ के वार्ड-10 का एक व्यक्ति, सरदारशहर के वार्ड-6 में कोरोना संक्रमित मिले व्यक्ति के संपर्क में आए 2 लोग, तेलंगाना से आया एक व्यक्ति, वार्ड-7 में भिवंडी से आए 2 लोग, वार्ड-2 में फरीदाबाद से आया एक व्यक्ति, भादासर और हरदेसर में अहमदाबाद से आए एक-एक व्यक्ति, अड़सीसर में अहमदाबाद से आया एक व्यक्ति, जयसंगसर में भावनगर से आया एक व्यक्ति और फोगा में असम से आए 2 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

पढ़ें:टिड्डी समस्या को 'राष्ट्रीय आपदा' घोषित करवाने की मांग पर RLP का Digital Campaign और Twitter Trend

सीएमएचओ डॉक्टर भंवरलाल सर्वा ने बताया कि जिले में अभी तक 13,166 सैंपल लिए जा चुके हैं. इनमें से अभी तक 372 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, जिले में रिकवर होने वालों की संख्या 326 है. चूरू में अब तक 3 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.

राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 23174

राजस्थान में शुक्रवार को 611 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं और 6 लोगों की मौत दर्ज की गई है. इसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 23 हजार 174 हो गया है. वहीं, प्रदेश में अब तक 497 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी हैं. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 10,09,195 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. प्रदेश में अब तक 17,620 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 17,272 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 5057 एक्टिव केस मौजूद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details