चूरू. जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. चूरू में पिछले 24 घंटे में 28 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं, शुक्रवार को 15 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. नए मरीजों में ज्यादातर प्रवासी हैं. इसी के साथ जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 372 पर पहुंच गया है.
पढ़ें:कर्नल राठौड़ की मुख्यमंत्रियों से अपील, कहा- 'टीम इंडिया' में शामिल होकर भारत को 'आत्मनिर्भर बनाएं'
सीएमएचओ डॉक्टर भंवरलाल सर्वा ने बताया कि शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज से आई जांच रिपोर्ट में 15 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. शहर के वार्ड-7 का एक व्यक्ति, तारानगर का एक व्यक्ति, रतनगढ़ के वार्ड-10 का एक व्यक्ति, सरदारशहर के वार्ड-6 में कोरोना संक्रमित मिले व्यक्ति के संपर्क में आए 2 लोग, तेलंगाना से आया एक व्यक्ति, वार्ड-7 में भिवंडी से आए 2 लोग, वार्ड-2 में फरीदाबाद से आया एक व्यक्ति, भादासर और हरदेसर में अहमदाबाद से आए एक-एक व्यक्ति, अड़सीसर में अहमदाबाद से आया एक व्यक्ति, जयसंगसर में भावनगर से आया एक व्यक्ति और फोगा में असम से आए 2 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.