राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: सादुलपुर में 1476 बालिकाएं गार्गी पुरस्कार से सम्मानित - समारोह का आयोजन

चूरू के सादुलपुर राजकीय बालिका विद्यालय में शनिवार को गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम नगर पालिका अध्यक्ष रजिया गहलोत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ. इस कार्यक्रम का संचालन पारूल शर्मा ने किया.

चूरू की खबर, churu news
1476 बालिकाओं गार्गी पुरस्कार से सम्मानित

By

Published : Feb 8, 2020, 7:36 PM IST

सादुलपुर (चूरू).जिले के सादुलपुर में राजकीय मोहता बालिका विद्यालय में शनिवार को ब्लाॅक स्तरीय गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. यह समारोह नगरपालिका अध्यक्ष रजिया गहलोत की अध्यक्षता में किया गया. इस अवसर पर ब्लाॅक की 1476 छात्राओं को गार्गी पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम का संचालन पारूल शर्मा ने किया.

1476 बालिकाएं गार्गी पुरस्कार से सम्मानित

इस मौके पर पांच छात्राओं को अपने वर्ग में जिले में टॉप करने पर इंदिरा प्रियदर्शनी अवाॅर्ड से भी सम्मानित किया गया. वहीं, साल 2019 में 12वीं में विज्ञान संकाय में अल्प संख्यक वर्ग में टाॅप करने पर सिमरन, 10वीं में सामान्य वर्ग में टाॅप करने पर वृतिका दाधीच, अन्य पिछड़ा वर्ग में टॉप करने पर छात्रा अंजू कुमारी को, 8वीं में अन्य पिछड़ा वर्ग में टॉप करने पर छात्रा परसाना और अल्प संख्यक वर्ग में छात्रा खुशबू को इंदिरा प्रियदर्शनी अवाॅर्ड से पुरस्कृत किया गया.

पढ़ें- स्पेशल: लोगों को 'सुलभ' नहीं शौचालय...एक परिवार ने जमाया डेरा

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक डॉ. कृष्णा पूनिया ने छात्राओं से रूबरू होकर अपने जीवन के कटू और मधुर अनुभव को साझा किया. साथ ही शिक्षा जागरूकता के साथ परंपरागत संस्कारों को अपनाने का संदेश दिया. वहीं, विद्यालय विकास के लिए विधायक कोटे से एक लाख रूपए देने की घोषणा की. विशिष्ट अतिथि द्रोणाचार्य अवाॅर्ड से सम्मानित विरेन्द्र पूनिया ने अनुशासन में रहकर सकारात्मक सोच के साथ मेहनत करने पर बल दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details