राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: फायरिंग से गूंजे रेतीले धोरे, 1400 पुलिस के जवानों ने किये 28 हजार राउंड फायर

चूरू के फायरिंग रेंज में मंगलवार को फायरिंग प्रशिक्षण का आयोजन हुआ. इस दौरान 1400 पुलिस के जवानों ने 28 हजार राउंड फायर किए. एके-47 एलएमजी, एसएलआर पिस्टल से अभ्यास किया गया. वहीं, अंतिम दिन जवानों ने टारगेट पर सटीक निशाने लगाए.

चूरू की खबर, Firing training
पुलिस जवानों के लिए फायरिंग प्रशिक्षण का आयोजन

By

Published : Dec 31, 2019, 10:38 PM IST

चूरू.में फायरिंग से गूंजे रेतीले धोरों पर1400 पुलिस के जवानों ने 28 हजार राउंड फायर किए. एके-47 एलएमजी, एसएलआर पिस्टल से अभ्यास किया गया. चूरू के फायरिंग रेंज में फायरिंग प्रशिक्षण का आयोजन हुआ. मंगलवार को अंतिम दिन जवानों ने टारगेट पर सटीक निशाने लगाए. बता दें कि पिछले ढाई महीनों में जिले के 1400 जवानों को प्रशिक्षण दिया गया.

जिले में एक आदेश के बाद बीहड़ में सन्नाटे को चीरती एके-47 की धाय धाय आग उगलती एलएमजी और एसएलआर. यह नजारा किसी फिल्म के दृश्य का नहीं बल्कि चूरू जिला मुख्यालय की फायरिंग रेज में स्पेशल कमांडो और पुलिसकर्मियों के वार्षिक अभ्यास का है.

पुलिस जवानों के लिए फायरिंग प्रशिक्षण का आयोजन

वहीं, कई कमांडो और पुलिसकर्मियों की ओर से एके-47 से 100 गज दूर टारगेट पर ऐसा सटीक वार की 100 में से 89 अंक लिए. यह सालाना फायरिंग प्रशिक्षण चूरू जिला मुख्यालय के पुलिस फायरिंग रेंज में चला. जिसमें मंगलवार को अंतिम दिन जिले के विभिन्न थानों से आए पुलिसकर्मियों ने फायरिंग कर अपना हुनर दिखाया.

पढ़ें- चूरूः भाजपा पार्षदों ने सदन से किया वाकआउट

फायरिंग में पुलिस के जवानों ने 100 गज, 30 गज, और 25 गज की दूरी पर लगे टारगेट पर सटीक निशाना साधा. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए. प्रशिक्षण दे रहे अधिकारी ने बताया कि सालाना होने वाली फायरिंग में कांस्टेबल के अलावा हेड कांस्टेबल, एएसआई डीवाईएसपी, एसआई और एसपी ने भी फायरिंग की सभी पुलिसकर्मियों ने 10 और 20 राउंड फायर किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details