चूरू.जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार को यहां चिकित्सा विभाग की टीमों ने 613 लोगों के रिकॉर्ड सैंपल लिए थे. गुरुवार को उनमें से 14 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. इसके बाद जिले में कोरोना के 109 एक्टिव केस हो गए हैं और संक्रमितों की कुल संख्या 469 हो गई हैं.
पढ़ें:विधानसभा स्पीकर के नोटिस के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे सचिन पायलट, कल होगी याचिका पर सुनवा
सीएमएचओ डॉक्टर भंवरलाल सर्वा ने बताया कि गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज भालेरी गांव और 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज तारानगर तहसील में सामने आए हैं. इसके अलावा सुजानगढ़ के लोढसर में 1 और सरदारशहर में 2 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. चूरू के वार्ड-7 के तुला सहनाली बड़ी में एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
पढ़ें:प्रताप सिंह को मंत्री बनाने वाले पायलट, लेकिन ACB कार्रवाई के बाद बदल गई उनकी निष्ठा: BJP
वहीं, जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग काफी गंभी नजर आ रहा है. यहां पिछले 2 दिनों से बड़ी संख्या में कोविड-19 की जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं. गुरुवार को भी 517 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. इसके बाद जिले में अब तक लिए गए सैंपल की संख्या 15 हजार के पार हो गई है.
राजस्थान में गुरुवार को सामने आए 737 नए कोरोना मरीज
राजस्थान में गुरुवार को 737 नए कोरोना मरीज सामने आए और 8 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. इसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 27,174 पर पहुंच गया है. वहीं, कोरोना से अब तक 538 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 11,51, 952 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. प्रदेश में अब तक 19,970 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 19,435 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 6666 एक्टिव केस मौजूद हैं.