राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में कोरोना का कहर, 1335 लोग विशेष निगरानी में

चूरू में कोरोना के संदिग्धों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिले में विदेश से आए इन 1335 लोगों को होम आइसोलेशन में रखकर उनकी विशेष निगरानी की जा रही है. साथ ही जिला प्रसाशन और स्वास्थ्य विभाग भी इन पर नजर बनाए हुए है. इधर जिले में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिलना राहत की खबर है.

rajasthan news, churu news, corona virus in churu, corona virus news , चूरू में कोरोना वायरस, कोरोना वायरस से बचाव
कोरोना का कहर

By

Published : Mar 25, 2020, 11:39 PM IST

चूरू.जिले में कोरोना के संदिग्धों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिला कलेक्टर संदेश नायक के निर्देशन में तमाम जिला प्रसाशन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मुस्तेदी से काम कर रहे है. जिले में विदेश से आए 1335 लोगों को होम आइसोलेशन में रखकर उनकी विशेष निगरानी की जा रही है. इन सभी लोगों की स्वास्थ्य विभाग ब्लॉक और ग्राम स्तरीय समितियों द्वारा विशेष निगरानी रख रहा है.

1335 लोग विशेष निगरानी में

पढ़ेंःcovid 19: जयपुर में संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान कर्फ्यू जैसा माहौल, पुलिस को करनी पड़ रही मशक्कत

वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और प्रसाशन ने भी आमजन से अनुरोध किया है कि यदि कोई व्यक्ति पिछले 14 दिन में विदेश से लौटा है तो उसकी सूचना प्रसाशन को तुरन्त भिजवाए, ताकि ऐसे लोगों को होम आइसोलेशन में रहने के लिए पाबंद किया जा सके. साथ ही यदि उसमें किसी प्रकार के बीमारी लक्षण पाए जाते है, तो उक्त सन्दिग्ध का उपचार करवाये जा सके.

  • चूरू ब्लॉक में 264
  • राजगढ़ में 138
  • रतनगढ़ में 380
  • तारानगर में 85
  • सरदारशहर में 90
  • सुजानगढ़ में 378

ABOUT THE AUTHOR

...view details