चूरू. सऊदी अरब के अल जुबेल शहर में राजस्थान के 9 युवक समेत 13 युवक फंसे हुए, जिन्होंने अब मदद की गुहार लगाई है. इन युवकों की ओर से सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर भारत सरकार से मदद मांगा जा रहा है.
सऊदी अरब में फंसे राजस्थान के 13 युवक इन युवकों ने बताया कि 4 महीने पहले एजेंट की ओर से उनको अहसास अल्फार कंपनी में नौकरी का झांसा देकर भिजवाया गया था, लेकिन वहां पहुंचने के बाद पता चला कि उनको किसी ठेकेदार के यहां भिजवाया गया है. 2 महीने काम करने के बाद भी इन्हें ना ही सैलरी दी गई और ना ही इनको किराए के कैंप में रखा गया था और वहां से भी इनको निकाल दिया गया. वहीं, इन्हें निकालने का कारण कैंप मालिक ने यह बताया गया कि आपके ठेकेदार की ओर से हमें किराया नहीं दिया गया, इसलिए आपको यहां से निकाला जा रहा है.
पढ़ें- चूरू में बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से मिली राहत
वहीं, सोशल मीडिया के माध्यम से जब यह खबर चूरू के आरजे फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष अमजद तुगलक को मिली तो उन्होंने प्रवासी लीगल एंड सेल के अंतर्राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर कुलदीप सिंह को यह सारी जानकारी उपलब्ध करवाई. कुलदीप सिंह वहां फंसे हुए युवकों से बात की और मामले की गंभीरता को समझते हुए कुलदीप सिंह ने भारतीय दूतावास में उच्च अधिकारियों को इस मामले से अवगत कराया दूतावास अधिकारियों ने पीड़ितों की हर संभव मदद का अब आश्वाशन दिया है.
सऊदी अरब में फंसे 13 युवक
बाहर फंसे युवकों में एक युवक जिले की सरदारशहर तहसील का बताया जा रहा है, जिसका नाम पवन सुथार है. वहीं, चूरू निवासी आनंदीलाल, विजय कुमार एवं जाकिर मेघसर, तारानगर निवासी मोहम्मद हुसैन, सुजानगढ़ निवासी इमरान एवं अकबर, डीडवाना निवासी असलम खान और बाकी अन्य चार व्यक्ति उत्तर प्रदेश से हैं.