चूरू.जिले में 13 साल की मासूम के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है. पीड़िता का कहना है कि उसका केस वारदात के चार दिन बाद दर्ज हुआ. जानकारी के अनुसार बच्ची 17 जुलाई को मौसी की जगह पड़ोसी के घर काम में हाथ बंटाने गई थी. जहां उसके साथ दुष्कर्म होता है.
पढ़ेंःअलवरः रामगढ़ में युवती के साथ गैंगरेप, बिजली विभाग के दो कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज
जब पीड़िता इसकी शिकायत करने थाने पहुंचती है तो आरोपी के परिजनों ने पीड़ित परिवार को डराते और धमकाते हैं. वहीं, पीड़िता की रिपोर्ट देने के बावजूद भी चार दिनों तक मामला तक दर्ज नहीं किया जाता है.
चूरू में नाबालिग के साथ दुष्कर्म महिला थाने में बुधवार को दर्ज हुई एफआईआर में पीड़ित पक्ष की ओर से यह भी आरोप लगाया गया है कि पुलिस ने उनसे एक दूसरे कागज पर हस्ताक्षर और अंगूठा लगवाया है साथ ही आरोपी के परिजनों के सामने उसे डराया धमकाया जिसका वीडियो भी बनाया गया. जिसके बाद बुधवार को विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों की और से पीड़िता और उसके परिजनों को साथ लेकर थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया.
पढ़ेंःराजस्थान: मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का वीडियो वायरल
महिला थानाधिकारी सतपाल विश्नोई ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट पर शहर के ही एक युवक के खिलाफ आईपीसी और पोक्सो एक्ट की संगीन धाराओं में मामला दर्जकर पीड़िता का राजकीय भर्तिया अस्पताल में मेडिकल करवा मामले की जांच महिला सेल डीएसपी ओमप्रकाश गोदारा को सौंप दी गई है.