चूरू. तीन कृषि कानूनों के विरोध और एमएसपी पर कानून बनाने की मांग को लेकर 10 महीने से आंदोलनरत किसान संगठनों के राष्ट्रीय आह्वान पर 27 सितंबर को प्रस्तावित भारत बंद को जिले में कांग्रेस सहित 13 संगठनों ने समर्थन दिया है. शनिवार को प्रेस वार्ता कर भारतीय किसान यूनियन के चूरू जिलाध्यक्ष रामरतन सिहाग ने कहा कि आंदोलन में अब तक 700 किसानों की शहादत हो चुकी है. बावजूद इसके केंद्र सरकार न कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए तैयार हुई और न एमएसपी पर कानून बनाना उसे मंजूर है.
प्रेस वार्ता में किसान नेताओं ने कहा कि कॉरपोरेट घरानों से चलने वाली यह सरकार 70 सालों में किसानों के खून पसीने से सींची संस्थाओं को बेचने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के आंकड़े रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में बेहताशा वृद्धि ने आम आदमी का जीना दूभर कर दिया है.