चूरू.जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रोगियों के बढ़ने की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. यहां गुरुवार देर शाम आयी पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज से जांच रिपोर्ट में 13 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 354 हो गई है. जिले में पॉजिटिव आए अधिकतर लोगों में प्रवासी हैं.
सीएमएचओ डॉ. भंवरलाल सर्वा ने बताया कि, सुजानगढ़ के संक्रमित के संपर्क में आए बिदासर का एक वार्ड संख्या 28 का 1, सेंट्रल बैंक के पास 3 और धीगानिया बड़ा का दमन से आए व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिले के सरदारशहर तहसील में मुंबई से आया 1 व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है. संक्रमित के संपर्क में आया वार्ड 29 का 2 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, वहीं यहां 2 अन्य लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. रतनगढ़ के भोजासर, बंडवा का सूरत और नेपाल से आए 1-1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हैं. वहीं चूरू सांखू फोर्ट में दमन से आया 1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
ये पढ़ें:अजमेर: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के जागरूकता वाहन को दिखाई गई हरी झंडी