राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में नॉनस्टॉप बिजली चोरी, 6 महीने में 120 मामले दर्ज - बिजली चोरी पर कार्रवाई

डिस्कॉम की ओर से बिजली चोरों के खिलाफ अभियान जारी है. इस साल अब तक छह महीनें में 120 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. इनमें से करीब 40 मामालों में पुलिस चालान पेश कर चुकी है. वहीं डिस्कॉम ने बिजली चोरों से लाखों रुपयों का जुर्माना भी वसूला है.

Churu news, electricity theft, Discom
छह महीने में बिजली चोरी के 120 मामले दर्ज

By

Published : Jul 8, 2020, 9:37 AM IST

चूरू. जोधपुर डिस्कॉम की विजिलेंस टीम जिले में बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थाना में बिजली चोरों के खिलाफ मामले भी दर्ज करवाए जा रहे हैं. इसके बावजूद भी चोरियां कम नहीं हो रही है. विद्युत थाने से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक चूरू जिले में पांच साल में एक हजार से ज्यादा बिजली चोरी के मामले सामने आए हैं.

छह महीने में बिजली चोरी के 120 मामले दर्ज

अजमेर डिस्कॉम की ओर से बिजली चोरों के खिलाफ अभियान जारी है. इस साल अब तक छह महीनें में 120 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. इनमें से करीब 40 मामालों में पुलिस चालान पेश कर चुकी है. डिस्कॉम ने बिजली चोरों से लाखों रुपयों का जुर्माना भी वसूला है. हालांकि स्टाफ की कमी के कारण पुलिस को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

सबसे ज्यादा चोरी के मामले साल 2016 में

जिले में बिजली चोरी के मामलों में हर साल के आंकड़े अप्रत्याशित रूप से भिन्न-भिन्न रहे हैं. बीते पांच साल में सबसे ज्यादा मामले साल 2016 में 518 मामले सामने आए थे. सबसे कम मामले पिछले साल 2019 में आए हैं. सूत्रों की माने तो यह चुनावी साल था. इस कारण कार्रवाई ज्यादा नहीं हो सकी. वहीं 2017 में 234, 2018 में 123 और साल 2020 में अब तक 120 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. अभी डिस्कॉम की ओर से बिजली चोरों के खिलाफ जिले में अभियान जारी है.

यह भी पढ़ें-कोटा में ज्वेलर ने तैयार किए चांदी के मास्क, N-95 के बराबर प्रोटेक्शन का दावा

जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण के चलते जिले में मार्च और अप्रैल में लॉकडाउन लगू रहा. बताया जा रहा है कि बीते छह माह के आंकड़ों के मुताबिक लॉकडाउन में भी खूब बिजली चोरी हुई है. वहीं डिस्कॉम के थाने ने भी बिजली चोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details