चूरू.जिले की निकटवर्ती रतननगर थाना पुलिस ने एसपी की ओर से चलाए गए अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए एक बड़ी कारवाई की है. इस कार्रवाई के दौरान नाकेबंदी करते हुए अवैध शराब से भरी हुई एक ट्रक को जब्त करते हुए एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया हैं. बताया जा रहा है कि जब्त की गई ये अवैध शराब हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही थी.
इस दौरान जब्त की गई ट्रक में से छतीसगढ़ निर्मित 1158 पेटी अंग्रेजी शराब भरी थी, जिसकी बाजार कीमत 55 से 60 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं, गिरफ्तार आरोपी जिले की सादुलपुर तहसील के हमीरवास थाना अंतर्गत गांव मौजी की ढाणी का निवासी है, जिसका नाम रवि बताया जा रहा है.