राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में हाई रिस्क जोन से आए 113 लोगों के लिए गए सैंपल - covid-19

चूरू में लगातार प्रवासी आ रहे हैं. जिसको देखते हुए प्रशासन ने आ रहे प्रवासियों के लिए चिकित्सकों की टीम तैनात की है. इसी क्रम में हाई रिस्क जोन से आए 113 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं.

राजस्थान न्यूज, churu news
चूरू में आ रहे प्रवासियों की हो रही जांच

By

Published : May 8, 2020, 3:43 PM IST

चूरू. जिला मुख्यालय के रोडवेज डिपो में प्रवासियों के आने का दौर जारी है. स्वास्थ्य विभाग की टीम बाहर से आने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है. जिसके तहत जिला मुख्यालय पर हाई रिस्क जोन से आने वाले 113 लोगों के कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिए गए.

चूरू में आ रहे प्रवासियों की हो रही जांच

जिले के लिए राहत की खबर यह है कि यहां 12 अप्रैल के बाद से अभी तक कोई कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. वहीं जिला मुख्यालय के रोडवेज डिपो में प्रवासियों के आने का दौर अभी भी जारी है. डिपो परिसर में बसों के माध्यम से आ रहे प्रवासियों की स्वास्थ्य जांच और स्क्रीनिंग के लिए चिकित्सा विभाग की टीमें 24 घंटे तैनात हैं. बीसीएमओ डॉक्टर अहसान गौरी ने बताया कि लगातार प्रवासी आ रहे हैं. सभी की स्वास्थ्य की जांच कर स्क्रीनिंग की जा रही है और बाहर से आने वाले लोगों को एहतियात के तौर पर खुद को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी जा रही है.

यह पढ़ें.चूरू में लॉकडाउन के बीच 7 हजार लोगों की घर वापसी, महाराष्ट्र और गुजरात से सबसे ज्यादा

वहीं गुरुवार को जिला मुख्यालय पर 113 लोगों के कोविड-19 की जांच के लिए सैंपल लिए गए. बीसीएमओ ने बताया कि इनमें से 75 लोग गुजरात से, 21 लोग महाराष्ट्र से और चार लोग जयपुर से आए हैं. बीसीएमओ ने बताया कि यह सभी लोग हाई रिस्क जोन से आए हैं. इन सभी लोगों के सैंपल जांच के लिए जिला मुख्यालय पर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज भेजे गए हैं. बता दें कि चूरू चिकित्सा विभाग शहर को जोन वाइज बांट कर सैंपलिंग का काम कर रहा है. जिसके तहत पिछले कई दिनों से बड़ी संख्या में लोगों के जांच के लिए नमूने लिए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details