राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: 11 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने, चिकित्सा विभाग अलर्ट - कोरोना पॉजिटिव

चूरू में शुक्रवार को 11 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. वहीं, चूरू में कोरोना की रोकथाम के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमें अलर्ट मोड पर हैं. चिकित्सा विभाग की अलग-अलग टीमें ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कार्य कर रही हैं और लगातार लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं.

Churu News, चूरू में कोरोना मरीज
चूरू में मिले नए कोरोना मरीज

By

Published : Aug 15, 2020, 3:13 AM IST

चूरू.जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है.शुक्रवार को 11 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. सीएमएचओ डॉ. भंवरलाल सर्वा ने बताया कि शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में तारानगर तहसील में 1, चूरू के राजपुरा में 3, पिथिसर में 2, सरदारशहर के वार्ड-5 में 2 कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं, रतनगढ़ के वार्ड-3, वार्ड-16 और वार्ड-19 में एक-एक कोरोना मरीज मिले हैं.

सरकारी दफ्तरों में कार्यरत कार्मिकों के सैंपल लिए जा रहे हैं

पढ़ें:जोधपुर : कोरोना संक्रमण के बाद अब प्लाज्मा डोनेशन में भी बनेगा अग्रणी...

वहीं, चूरू में कोरोना की रोकथाम के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमें अलर्ट मोड पर हैं. यहां कम्युनिटी स्प्रेड का पता लगाने के लिए चिकित्सा विभाग की अलग-अलग टीमें ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कार्य कर रही हैं. इसके लिए सरकारी दफ्तरों में कार्यरत कार्मिकों के सैंपल लिए जा रहे हैं.

खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अहसान गौरी ने बताया कि शुक्रवार को 2 अलग-अलग टीमों ने सैंपलिंग के कार्यों की कमान संभाली. एक टीम ने जहां शहरी क्षेत्र में सैंपलिंग का कार्य किया. वहीं, दूसरी टीम ने ग्रामीण क्षेत्र में सैंपलिंग का कार्य किया. दूधवाखारा गांव की सीएचसी और दूधवाखारा पुलिस थाने में कार्यरत स्टाफ के सैंपल लिए गए. वहीं, शहरी क्षेत्र में चिकित्सा विभाग की टीम ने कन्या छात्रावास, ट्रॉमा वार्ड और महिंद्रा एंड संस में सैंपलिंग का कार्य किया.

पढ़ें:उदयपुर में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस

बता दें कि चूरू के मेडिकल कॉलेज स्थित कोरोना जांच लेब में प्रतिदिन 2 हजार कोरोना जांच हो सकती है. यहां जिला कलेक्टर के निर्देश के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने भी सैंपलिंग के कार्य को गति दी है. टीम ने शहर के लगभग सभी सरकारी दफ्तरों में सैंपलिंग का काम पूरा कर लिया है.

राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 58,692

राजस्थान में शुक्रवार को 1278 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं और पिछले 24 घंटों में 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. इसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों कुल आंकड़ा 58,692 पर पहुंच गया है. वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 846 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details