चूरू. जिले में 10वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा का पेपर एग्जाम से पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद न सिर्फ जिला प्रसाशन में हड़कंप मचा बल्कि शिक्षा विभाग ने सोमवार को वायरल हुए दोनों पेपर रद्द कर दिए. दरअसल समान परीक्षा योजना के तहत चूरू जिले में चल रही अर्धवार्षिक परीक्षा की 10वीं कक्षा के सामाजिक विज्ञान और संस्कृत की परीक्षा रद्द कर दी गई है. सामाजिक विज्ञान का पेपर सोमवार को होना था. इसके अलावा संस्कृत की परीक्षा 20 दिसम्बर को होनी थी. इससे पहले रविवार को सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था.
सामाजिक विज्ञान और संस्कृत की परीक्षा रद्द : जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक निसार खान ने बताया कि सोमवार को 10वीं कक्षा की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होनी थी. इससे पहले पेपर का मिलान किया गया तो वायरल पेपर और परीक्षा पेपर एक जैसे मिले. इसके चलते सामाजिक विज्ञान और संस्कृत की परीक्षा रद्द कर दी गई है. उन्होंने बताया कि जिला समान परीक्षा योजना समिति की बैठक होगी, जिसमें नई तिथि की घोषणा की जाएगी. बीकानेर से दो अधिकारियों की टीम आई हुई है, जो मामले की गंभीरता के साथ जांच कर रही है.