चूरू. गणतंत्र दिवस से पहले चूरू रेलवे स्टेशन पर 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया है. राष्ट्रीय ध्वज को रेल मंत्रालय ने 100 फीट ऊंचा लगाने के निर्देश दिए हैं. इस झंडे को चूरू के इतिहास का सबसे ऊंचा झंडा होने का दावा किया जा रहा है.
चुरू में लहराया गया 100 फीट उंचा तिरंगा रेल्वे स्टेशन पर फहराता 100 फीट ऊंचाई, 30 फीट लंबाई और 20 फीट चौड़ाई का यह तिरंगा राष्ट्रभक्तों के बलिदान और शौर्य की याद दिलाएगा. झंडे के फाउंडेशन में सबसे ऊपर लाल रंग की लाइट भी लगाई गई है.
पढ़ें:अलवर में 'द फैशन रॉयल' का ग्रैंड फिनाले, नामी मॉडल करेंगे रैंप वॉक
100 फीट ऊंचे झंड़े से जुड़ी कुछ खास बातें-
- झंडे के पिलर को खड़ा करने के लिए स्पेशल क्रेन बाहर से मंगवाई गई है.
- 30 फीट लंबाई और 20 फिट चौड़ाई के इस तिरंगे झंडे का वजन 14 किलो बताया जा रहा है.
- राष्ट्रीय ध्वज रात के समय में भी शान से लहराता रहे, इसके लिए पास में ही 300 वाट की एक दूधिया रोशनी की एलईडी फलर्ड लाइट लगाई गई है.
- 100 फिट ऊँचा झंडा लगाने वाली निजी कम्पनी पंजाब की है, जो कुल खर्च साढ़े छः लाख रुपए बता रही है.
- राजस्थान में सिर्फ बीकानेर संभाग में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू में ही अभी तक यह ऊंचा झंडा लगना है.