चूरू. जिले के सिद्धमुख थाना क्षेत्र में एक 10 वर्षीय बालिका के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी भी नाबालिग हैं. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.
पढ़ें- सिरोही : पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने साली के घर जहर पीकर दी जान
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी नारायण टोग्स सिद्धमुख पहुंचे और मामले की जानकारी ली. सिद्धमुख पुलिस ने दोनों बाल अपचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर बालिका को मेडिकल के लिए राजगढ़ अस्पताल भिजवाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बालिका को चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. बालिका के मेडिकल के लिए मेडिकल टीम का गठन किया गया और मेडिकल से पहले बालिका का जिला अस्पताल में चिकित्सकों की देखरेख में उपचार शुरू किया गया.