चूरू.जिले में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. अन्य राज्यों से जिले में प्रवासियों के आने के बाद से ही यहां कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिसके चलते अब लोगो को संक्रमण की चिंता सताने लगी है.
जिला मुख्यालय स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज से देर शाम आई जांच रिपोर्ट में चुरू जिले में शुक्रवार को 10 और लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही जिले में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 152 हो गई है.
जिला कलेक्टर संदेश ने बताया कि सुजानगढ़ तहसील के चार, सरदारशहर तहसील के तीन, रतनगढ़ के दो और बिदासर के एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में एक्टिव पॉजिटिव मरीजों की संख्या 64 हो गई है.
पढ़ें-एक करोड़ का जुआ खेलते 17 लोग गिरफ्तार, 6 लग्जरी कार जब्त