चूरू. जिले में दहेज लोभियों ने न सिर्फ 27 वर्षीय विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया और मारपीट की बल्कि विवाहिता के पति ने मांगें पूरी नहीं होने पर पत्नी के गंदे वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डालने की धमकी दी.
पीड़िता की रिपोर्ट पर महिला थाना पुलिस ने दहेज प्रताड़ना और आईपीसी की संगीन धाराओं में विवाहिता के पति, सास, ससुर और ननद के खिलाफ मामला दर्ज किया है. साथ ही विवाहिता का राजकीय भर्तिया अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से मेडिकल करवा मामले की जांच शुरू कर दी है.
महिला थानाधिकारी सतपाल विश्नोई ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र की एक 27 वर्षीय विवाहिता ने रिपोर्ट दी कि उसकी शादी गंगानगर जिले के अनूपगढ़ निवासी एक युवक के साथ 30 नवंबर साल 2020 में हुई थी. शादी के बाद से ही विवाहिता को उसके ससुराल पक्ष के लोग दस लाख रुपए नगद और कार की मांग को लेकर तंग परेशान करने लगे.