सुजानगढ़ (चूरू). सुजानगढ़ पंचायत समिति के अधीनस्थ 34 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच के चुनाव के लिए कुल 1,28,378 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. जिनमें से 66,975 पुरूष और 61403 महिला मतदाता हैं. जो 133 सरपंच प्रत्याशियों और 139 वार्डों के 238 वार्ड पंचों के भाग्य का निर्णय करेंगे.
पंचायत चुनाव के लिए 145 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं .संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर एक ASI, एक हैड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल का सशस्त्र जाप्ता तैनात किया गया है. पंचायत चुनाव के लिए 145 मतदान दल बनाये गये हैं, जिनमें 805 कार्मिक निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न करवायेंगे.