राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः ट्रक ने मारी बैलगाड़ी को टक्कर, हादसे में युवती की मौत

चूरू जिले के सरदारशहर के हरियासर गांव में सड़क हादसे में एक युवती की सोमवार को मौत हो गई. साथ ही इस हदसे में करीब 4 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से सरदारशहर अस्पताल भेजा गया.

चूरू न्यूज, churu news, चूरू में सड़क हादसा
ट्रक ने मारी बैलगाड़ी को टक्कर

By

Published : Jun 8, 2020, 4:31 PM IST

चूरू.जिले की सरदारशहर तहसील के गांव हरियासर के पास सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब तीन महिलाओं सहित पांच लोग बैलगाड़ी पर सवार होकर सरदारशहर से गांव जैतसीसर जा रहे थे.

ट्रक ने मारी बैलगाड़ी को टक्कर

तभी आसलसर फांटा के पास रोड़ पर तेज गति से आ रहे ट्रक ने बैलगाड़ी को टक्कर मार दी. इस हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. जानकारी अनुसार बैलगाड़ी सवार लोग पशुओं के खुर काटने का काम करते हैं.

हादसे की भीषणता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ट्रक की टक्कर से बैलगाड़ी सवार लोग सड़क पर दूर जा गिरे और बैलगाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. मौके पर आसपास के लोगों ने 108 एंबुलेंस को फोन किया. जिसकी सहायता से सभी घायलों को सरदारशहर अस्पताल भेजा गया.

पढ़ेंःचिकित्सा विभाग का दावा- राजस्थान ने हासिल किया प्रतिदिन 25 हजार जांच का लक्ष्य, रिकवरी रेट भी बढ़ा

जहां सभी की गंभीर हालत को देखते हुए चूरू रेफर किया गया. घायलों में एक युवती को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. हादसे में घायल हुए अन्य लोगों का चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में उपचार चल रहा है. वहीं मृतका के शव को अस्पताल चौकी पुलिस ने राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details