रतनगढ़ (चूरू).नेशनल हाईवे 11 पर सालासर फांटा के पास कार-पिकअप की भिड़ंत में एक महिला की मौत हो गई. वहीं तीन लोग घायल हो गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर निवासी 55 सुरेश कुमार सिख अपनी मां ज्ञान कौर के साथ कार से बीकानेर से जयपुर जा रहा था. इस दौरान नेशनल हाईवे-11 पर सालासर फांटा के पास पिकअप से भिड़ंत हो गई. हादसे में ज्ञान कौर की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कार चालक सुरेश, पिकअप चालक मनीष मीणा और राहगीर जाकिर घायल हो गए.