राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: खेत गए युवक का शव पुलिया के नीचे मिला, हत्या की आशंका - युवक की संदिग्ध मौत

चित्तौड़गढ़ जिले के बड़ी सादड़ी थाना इलाके के सेमलिया गांव में मंगलवार को पुलिया के पास एक युवक का शव पड़ा मिला. घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और घटना को लेकर विरोध जताया. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

youth suspicious death in chittorgarh,  youth suspicious death
चित्तौड़गढ़ में युवक की संदिग्ध मौत

By

Published : Oct 27, 2020, 8:06 PM IST

चित्तौड़गढ़.जिले के बड़ी सादड़ी थाना इलाके के सेमलिया गांव में मंगलवार को पुलिया के पास एक युवक का शव पड़ा मिला. घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और घटना को लेकर विरोध जताया, मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें:बीकानेर: अगरबत्ती व्यापारी की हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी

बड़ी सादड़ी पुलिस ने बताया कि सेमलिया गांव के युवक का शव पुलिया के पास पड़ा हुआ मिला. मृतक मदनलाल सोमवार रात 8 बजे अपने घर से खाना खाकर खेत के लिए निकला था. मदनलाल का खेत पर भी मकान बना हुआ, जहां पर भी वह कई बार रात को सो जाता था. सोमवार रात को वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने सोचा कि मदनलाल खेत पर ही सो रहा होगा. मंगलवार सुबह मुकुनपुरा की पुलिया के नीचे मदनलाल का शव पड़ा हुआ मिला.

पुलिया के पास से गुजर रहे लोगों ने गांव वालों की इसकी सूचना दी. जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण और मदनलाल मेघवाल के रिश्तेदार मौके पर एकत्रित हो गए. परिजनों ने मदनलाल की हत्या की आशंका जताई और बड़ी सादड़ी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने शव को बड़ी सादड़ी अस्पताल में रखवाया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details