चित्तौड़गढ़.शहर के कोतवाली थाने के सामने एक युवक ने रविवार शाम को खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, सीआई विक्रम सिंह राणावत ने सूझबूझ दिखाते हुए युवक पर कंबल डालकर आग बुझाई. इसके बाद युवक को अविलंब उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया. युवक के 40 प्रतिशत से अधिक झुलसने की बात सामने आ रही है.
दरअसल, शाम को रोडवेज स्टैंड के बाहर अचानक एक युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली. इस घटना से आसपास के लोग घबरा गए. थाने के बाहर शोर-शराबे को देखकर तत्काल थाना प्रभारी विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे और कंबल डालकर आग बुझाई. इसके बाद युवक को तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाया गया. पूछताछ में युवक ने खुद को भीलवाड़ा जिले के बिलिया कला हमीरगढ़ निवासी भानु प्रताप पुत्र भगवत सिंह पुरावत बताया.