चित्तौड़गढ़. जिले के भूपालसागर थानांतर्गत लुनेरा में रहने वाले एक युवक को 3 दिन पूर्व उदयपुर की सूरजपोल पुलिस गिरफ्तार कर ले गई थी. जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव आई है. इसकी जानकारी मिलने के बाद चित्तौड़गढ़ जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया और सभी अलर्ट हो गए हैं.
इसके परिजनों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. साथ ही इसकी कांटेक्ट हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि यह युवक किसके संपर्क में आने से कोरोना पॉजिटिव हुआ है. चित्तौड़गढ़ जिला प्रशासन ने भूपालसागर उपखंड में एहतियात बरतने शुरू कर दिए हैं.
पढ़ेंःपाली : वेतन नहीं मिलने पर कपड़ा मिल श्रमिकों का हंगामा, पुलिस पर पथराव
जानकारी के अनुसार उदयपुर जिले की सूरजपोल थाना पुलिस 3 दिन पूर्व भूपालसागर थाना क्षेत्र के लुनेरा निवासी एक युवक को किसी मामले में गिरफ्तार करके ले गई थी. सूरजपोल थाना पुलिस ने इस युवक की जांच करवाई थी. इस जांच में इसकी रिपोर्ट शुक्रवार सुबह आई थी. इसमें यह युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
इसकी जानकारी चित्तौड़गढ़ जिला प्रशासन को मिली. इस पर चित्तौड़गढ़ जिला प्रशासन ने भूपालसागर थाना क्षेत्र के लुनेरा गांव में एहतियात बरतने शुरू कर दिए हैं. भूपालसागर उपखंड अधिकारी तहसीलदार, चिकित्सकों की टीम, पुलिस आदि शुक्रवार सुबह ही मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली है.
कपासन पुलिस उप अधीक्षक दलपतसिंह भाटी भी भूपालसागर के लुनेरा पहुंचे हैं और युवक के परिजनों के बारे में जानकारी ली. साथ ही लुनेरा में पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है. पुलिस और प्रशासन कोरोना पॉजिटिव आए युवक की हिस्ट्री को खंगाल रहे हैं. इसके संपर्क में आने वालों को को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.
पढ़ेंःजालोर के इस श्रवण कुमार ने कबूला पिता की हत्या का गुनाह, भीनमाल पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह युवक अपने माता-पिता और दादी के साथ गांव से करीब 400 मीटर दूर खेत पर बने मकान में रहता था. साथ ही यह भी सामने आया कि करीब सात-आठ माह से यह कहीं बाहर भी नहीं गया. इधर, चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर चेतनराम देवड़ा ने बताया कि लुनेरा में कोरोना पॉजिटिव आने की जानकारी मिली है. इस युवक को उदयपुर पुलिस में गिरफ्तार किया था. ऐसे में उदयपुर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से इस युवक के बारे में जानकारी मांगी है. इसके परिजनों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.