चित्तौड़गढ़. निम्बाहेड़ा थाने के कल्याणपुरा से गत 11 मई से लापता विनोद कीर के हत्याकांड का खुलासा करते हुए कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने विनोद कीर को गोली मार हत्या कर लाश को पांडोली जीएसएस के पीछे पहाड़ियों पर डाल कर जला दिया था. हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
जली हुई लाश के अवशेष एकत्रित कर डीएनए के लिए भेजे गए हैं. आरोपी शेरू कीर थाना सदर चित्तौड़गढ़ का हिस्ट्रीशीटर है. पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि कल्याणपुरा निवासी संगीता कीर ने अपने पति विनोद की 11 मई से गुमशुदा होने व काफी तलाश के बाद नहीं मिलने पर 15 मई को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पर रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट में उसके जेठ ने उसके पति को शेरू कीर के साथ एक मारुति कार में बैठ नीमच की तरफ जाना बताया. मामले में थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच एएसआई धुडाराम द्वारा प्रारम्भ की गई.
पढ़ेंःमहिपाल मेघवाल हत्याकांड : पुलिस ने दूसरे आरोपी को हरियाणा से किया गिरफ्तार, यह है पूरा मामला