राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा से पार्टी करने आया युवक चुलिया फॉल में डूबा, 24 घंटे में तीसरी मौत - पार्टी करने दोस्तों संग आया युवक डूब गया

चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा इलाके में चूलिया फॉल झरने पर पार्टी करने दोस्तों संग आया युवक डूब गया. इससे उसकी मौत हो गई.

youth drowned in waterfall in Chittorgarh, he came with friends to party
कोटा से पार्टी करने आया युवक चुलिया फॉल में डूबा, 24 घंटे में तीसरी मौत

By

Published : Jul 30, 2023, 5:12 PM IST

चित्तौड़गढ़.जिले के रावतभाटा इलाके में रविवार को फिर एक बड़ा हादसा हो गया. कोटा से अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने आया एक युवक तेजी से बह रहे झरने चूलिया फॉल में डूब गया. कल ही कोटा के दो युवक पाडाझर जलप्रपात में डूब गए थे, जिनके शव रविवार को बाहर निकाले जा सके.

एसडीआरएफ की टीम उनकी तलाश कर रही थी कि चूलिया फॉल में एक युवक के डूबने की सूचना आई. एसडीएम दीपक सिंह खटाना, डीवाईएसपी प्रभु लाल कुमावत, रजनीश गुर्जर भी मौके पर पहुंचे. साथ ही एसडीआरएफ की टीम को बुला लिया गया. वहीं कोटा नगर निगम से गोताखोर बुलाए गए. डीवाईएसपी ने बताया कि रविवार का अवकाश होने के कारण 7 युवक कोटा से पिकनिक मनाने आज चूलिया फॉल पर पहुंचे थे. वे लोगों के मना करने के बावजूद झरने के बीचोंबीच पार्टी करने चले गए. एक युवक किनारे पर पहुंचा, तो उसका पांव फिसला और गहराई में चला गया. उसके साथियों में खलबली मच गई. उन्होंने आसपास के लोगों से भी मदद मांगी और पुलिस प्रशासन को सूचना दी.

पढ़ें:कानोता बांध में पैर फिसलने से एक युवक डूबा, 4 घंटे बाद शव बरामद

डूबने वाले युवक की पहचान कोटा निवासी 25 वर्षीय रवि सुमन पुत्र धनराज के रूप में हुई है, जो कोटा में मोबाइल शॉप में काम करता था. उसके दोस्त हितेश के अनुसार वे पिकनिक मनाने झरने पर पहुंचे थे. फिलहाल गोताखोर रवि सुमन की तलाश में जुटे हैं. आपको बता दें कि शनिवार को ही पाड़ाझर झरने में कोटा से अपने दोस्तों के साथ आए आरटीयू कोटा के 2 छात्र लक्ष्य और सौरव डूब गए थे. आज दूसरे दिन काफी तलाश के बाद उनके शव मिल गए. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर से उनके परिजनों को सौंप दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details