चित्तौड़गढ़.जिले के रावतभाटा इलाके में रविवार को फिर एक बड़ा हादसा हो गया. कोटा से अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने आया एक युवक तेजी से बह रहे झरने चूलिया फॉल में डूब गया. कल ही कोटा के दो युवक पाडाझर जलप्रपात में डूब गए थे, जिनके शव रविवार को बाहर निकाले जा सके.
एसडीआरएफ की टीम उनकी तलाश कर रही थी कि चूलिया फॉल में एक युवक के डूबने की सूचना आई. एसडीएम दीपक सिंह खटाना, डीवाईएसपी प्रभु लाल कुमावत, रजनीश गुर्जर भी मौके पर पहुंचे. साथ ही एसडीआरएफ की टीम को बुला लिया गया. वहीं कोटा नगर निगम से गोताखोर बुलाए गए. डीवाईएसपी ने बताया कि रविवार का अवकाश होने के कारण 7 युवक कोटा से पिकनिक मनाने आज चूलिया फॉल पर पहुंचे थे. वे लोगों के मना करने के बावजूद झरने के बीचोंबीच पार्टी करने चले गए. एक युवक किनारे पर पहुंचा, तो उसका पांव फिसला और गहराई में चला गया. उसके साथियों में खलबली मच गई. उन्होंने आसपास के लोगों से भी मदद मांगी और पुलिस प्रशासन को सूचना दी.