राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः कुएं में गिरने से शिकारी की मौत - Chittorgarh youth death

चित्तौड़गढ़ में कबूतरों का शिकार करने आए शिकारी की कुएं में गिरने से मौत हो गई. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से निकालकर मोर्चरी में रखवाया. जिसका रविवार सुबह पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ईटीवी भारत खबर,  Chittorgarh news
शिकारी की मौत

By

Published : May 17, 2020, 7:28 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के चंदेरिया थाना के अंतर्गत घोसुंडा गांव में शनिवार रात कबूतरों का शिकार करने आए शिकारी की कुएं में गिरने से मौत हो गई. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. इस दौरान पुलिस को मौके से पांच मृत कबूतर भी मिले. वहीं पुलिस ने ग्रामीणों की सहयता से शव को कुंए से बाहर निकाला. जिसका रविवार को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

शिकारी की मौत

पढ़ेंः चित्तौड़गढ़: शर्त के साथ खुलेंगे रेस्टोरेंट, ढाबे और मिठाई की दुकान

पुलिस ने बताया कि शनिवार रात को तीन व्यक्तियों द्वारा चोरी छिपे कबूतर का शिकार किया जा रहा था. शिकार के दौरान गंगाराम का पैर फिसलने से वह कुंए में जा गिरा. इससे उसकी मौत हो गई. जिसके बाद बाकी दो लोग मौके से भाग गए. ग्रामीणों ने इसकी सूचना घोसुंडा चौकी पर दी, जिसके बाद हेड कांस्टेबल हरवीरसिंह मय जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस को कुएं के पास से एक थैली में पांच मृत कबूतर मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details