राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ किले पर घूमने आए थे 7 दोस्त, तालाब में डूबने से 1 की मौत - Rajasthan Hindi news

चित्तौड़गढ़ में रविवार को चतरंगी तालाब में डूबने से 1 युवक की मौत हो गई है.सूचना पर गोताखोर (Youth died after drowning in Pond in Chittorgarh) पहुंचे और शव को तालाब से निकाला गया. युवक दोस्तों के साथ चित्तौड़गढ़ किले पर घूमने के लिए आया था. पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

Youth died after drowning in Pond in Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में तालाब में डूबने से युवक की मौत

By

Published : Jun 19, 2022, 2:14 PM IST

चित्तौड़गढ़. दोस्तों के साथ नहाने के लिए चतरंगी तालाब में उतरे एक युवक की डूबने से मौत हो गई. सूचना पर गोताखोर (Youth died after drowning in Pond in Chittorgarh) पहुंचे और शव को तालाब से निकाला गया. युवक अपने 6 दोस्तों के साथ चित्तौड़गढ़ किले पर घूमने के लिए आया था. सूचना पर परिजन भी पहुंचें जिनकी मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवा कर शव उन्हें सौंप दिया गया. मृतक की शिनाख्त जयपुर निवासी 26 वर्षीय राम शर्मा (पुत्र गणेश नारायण शर्मा) के रूप में की गई है.

हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह के अनुसार मृतक अपने दोस्तों के साथ जयपुर से घूमने के लिए चित्तौड़गढ़ आया था. तेज गर्मी के कारण सारे दोस्त चतरंगी तालाब पर चले गए. राम शर्मा को तैरना नहीं आता था लेकिन वो भी अपने दोस्तों के साथ तालाब में कूद गया और गहराई में चला गया. जब काफी समय तक भी वो बाहर नहीं निकला तो दोस्त घबरा गए और उसकी तलाश शुरू की. जब उसका पता नहीं चल पाया तो कोतवाली पुलिस को सूचित किया गया. मौके पर पुलिस और गोताखोर पहुंच गए. गोताखोरों ने उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

पढ़ें. दोस्त संग नहाने गया किशोर दूधतलाई झील में समाया, गोताखोर कर रहे तलाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details