राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खेत में छिड़काव के दौरान कीटनाशक के दुष्प्रभाव से कॉलेज छात्र की मौत - खेत में कीटनाशक का छिड़काव

चित्तौड़गढ़ के बस्सी इलाके में खेत में कीटनाशक का छिड़काव कर रहे युवक पर इसका दुष्प्रभाव हो गया और अचेत होकर गिर पड़ा. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

Youth death during spraying pesticide
कीटनाशक के दुष्प्रभाव से कॉलेज छात्र की मौत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 12, 2023, 4:07 PM IST

चित्तौड़गढ़.बस्सी इलाके में खेत में कीटनाशक के दुष्प्रभाव के चलते एक युवक की मौत हो गई. परिवार के लोग उसे जिला चिकित्सालय ले आए. यहां उसे गहन चिकित्सा इकाई में इलाज के लिए भर्ती किया गया. यहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. वह महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चित्तौड़गढ़ में स्नातक प्रथम वर्ष का छात्र था. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

सहायक पुलिस उपरीक्षक रईस मोहम्मद ने बताया कि सोनगर निवासी जगदीश धाकड़ ने रिपोर्ट दी थी, जिसमें बताया गया था कि उसका 18 वर्षीय भाई सत्यनारायण पुत्र मदनलाल धाकड़ सोमवार शाम अपने खेत पर फसल में कीटनाशक का छिड़काव कर रहा था. इस दौरान कीटनाशक के दुष्प्रभाव से वह अचानक अचेत हो गया और खेत में ही गिर पड़ा. अचानक इस घटनाक्रम से परिवार के लोग घबरा गए और तत्काल ही उसे लेकर बस्सी उप जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर मानते हुए उसे चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया.

पढ़ें:किशोरी ने खांसी की दवा समझकर पी लिया कीटनाशक....अलवर में इलाज के दौरान मौत

यहां गहन चिकित्सा इकाई में देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना पर आज सुबह पुलिस अस्पताल पहुंची. भाई जगदीश की रिपोर्ट पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया. परिजनों ने बताया कि मृतक ने महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ में स्नातक प्रथम वर्ष में एडमिशन लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details