चित्तौड़गढ़. शहर के सदर थाना अंतर्गत कुछ दिन पहले रेलवे स्टेशन क्षेत्र में युवक की संदिग्ध मौत के मामले ने अब तूल पकड़ना शुरू कर दिया है. जिसमें मृतक सतीश कौशल के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर सदर थाना पुलिस पर मामले को ठंडे बस्ते में डालने का आरोप लगाते हुए दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.
पढ़ेंःसीकर: नीमकाथाना में फायरिंग के दौरान बाल-बाल बचा व्यक्ति
जानकारी में सामने आया कि 7 जून की रात को रेलवे स्टेशन क्षेत्र में एक युवक सतीश कौशल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. मृतक के परिजन न्याय की आस में मंगलवार को कलक्ट्रेट पहुंचे. यहां पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया.
पुलिस अधीक्षक को दिए ज्ञापन में परिजनों ने सदर थाना पुलिस पर उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं करने के साथ इस मामले में लिप्त चार लोगों को बचाने का भी आरोप लगाया है. इसकी जानकारी लेते हुए प्रत्यक्षदर्शी नितिन वर्मा ने बताया कि 7 जून को सतीश कौशल के साथ मेडिकल पर वह दवाई लेने जा रहे थे. इतने में रेलवे स्टेशन क्षेत्र में ही नंदू ट्रैवेल्स के चार कर्मचारियों ने उन पर हमला कर दिया था. इसमें दोनों को गंभीर चोटें आई थी. उपचार के दौरान सतीश कौशल की मौत हो गई थी.