राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः युवक की संदिग्ध मौत के मामले ने पकड़ा तूल, परिजनों ने प्रदर्शन कर लगाया हत्या का आरोप - चित्तौड़गढ़ में युवक पर हमला

चित्तौड़गढ़ में 7 जून को रेलवे स्टेशन पर युवक की मौत के मामले में परिजनों ने दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. मृतक के दोस्त का कहना है कि चार लोगों ने उनपर हमला किया था. जिसमें सतीश की उपचार के दौरान मौत हो गई

चित्तौड़गढ़ में युवक की मौत, Youth dies in Chittorgarh
मृतक सतीश कौशल

By

Published : Jun 15, 2021, 5:59 PM IST

Updated : Jun 17, 2021, 5:43 PM IST

चित्तौड़गढ़. शहर के सदर थाना अंतर्गत कुछ दिन पहले रेलवे स्टेशन क्षेत्र में युवक की संदिग्ध मौत के मामले ने अब तूल पकड़ना शुरू कर दिया है. जिसमें मृतक सतीश कौशल के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर सदर थाना पुलिस पर मामले को ठंडे बस्ते में डालने का आरोप लगाते हुए दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

पढ़ेंःसीकर: नीमकाथाना में फायरिंग के दौरान बाल-बाल बचा व्यक्ति

जानकारी में सामने आया कि 7 जून की रात को रेलवे स्टेशन क्षेत्र में एक युवक सतीश कौशल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. मृतक के परिजन न्याय की आस में मंगलवार को कलक्ट्रेट पहुंचे. यहां पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया.

युवक की संदिग्ध मौत के मामले में परिजनों का विरोध प्रदर्शन

पुलिस अधीक्षक को दिए ज्ञापन में परिजनों ने सदर थाना पुलिस पर उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं करने के साथ इस मामले में लिप्त चार लोगों को बचाने का भी आरोप लगाया है. इसकी जानकारी लेते हुए प्रत्यक्षदर्शी नितिन वर्मा ने बताया कि 7 जून को सतीश कौशल के साथ मेडिकल पर वह दवाई लेने जा रहे थे. इतने में रेलवे स्टेशन क्षेत्र में ही नंदू ट्रैवेल्स के चार कर्मचारियों ने उन पर हमला कर दिया था. इसमें दोनों को गंभीर चोटें आई थी. उपचार के दौरान सतीश कौशल की मौत हो गई थी.

पढ़ेंःजोधपुर: टीकाकरण को लेकर सरपंच चंद्र लाल खावा का धरना जारी, तबियत बिगड़ने पर ड्रिप लगवाई

इसके बाद सदर थाना में वह प्रकरण को दर्ज कराने गए तो वहां पर उनकी रिपोर्ट भी नहीं लिखी गई और मामले के 7 दिन बाद भी अभी तक सभी आरोपी खुले घूम रहे हैं. मृतक के भाई ने भी सदर थाना पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाए हैं. उन्होंने पुलिस अधीक्षक से सभी दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

जबरन नाता विवाह करने के लिए दो महिलाओं का अपहरण

नाता विवाह करने के लिए महिलाओं का अपहरण

कपासन में जबरन नाता विवाह करने के नियत से दो व्यक्तियों ने दो महिलाओं का अपहरण कर लिया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाशी शुरू कर दी है. रिपोर्ट के अनुसार महिलाओं को उसकी बहन की बीमारी के बहाने घर से बाहर बुलाया और अपहरण कर लिया.

Last Updated : Jun 17, 2021, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details