चित्तौड़गढ़. शहर में कुंभा नगर स्थित बीएसएनल ऑफिस रेलवे पटरी के पास झाड़ियों में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल (youth dead body found near railway track) गई. उसका एक हाथ और पैर के नीचे का हिस्सा जीव जंतु चट कर गए थे. शिनाख्त के बाद पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव उन्हें सौंप दिया.
छिपा मोहल्ला दिल्ली गेट निवासी मुराद खान पठान की रिपोर्ट के अनुसार उसका पुत्र 18 वर्षीय मोहम्मद हुसैन उर्फ आलू हुसैन 1 महीने से स्मैक के नशे की लत का शिकार था. वह 20 दिसंबर को सुबह घर से निकला और वापस नहीं लौटा. सुबह लाश मिलने के बाद उसे सूचना मिली और मौके पर पहुंचा. एएसआई रतन सिंह ने आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कराया और शव उन्हें सौंप दिया.